logo

ड्राइवर ने ध्यान नहीं दिया, तो ट्रेन खुद लगा लेगी ब्रेक; रेलमंत्री ने बताया नई तकनीक से रेल हादसों पर ऐसे लगेगी लगाम 

TRAIN282.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

चलती ट्रेन में अगर किसी कारणवश ड्राइवर ने ब्रेक नहीं लगाया तो जरूरत होने पर ट्रेन खुद ब खुद ब्रेक लगा लेगी। भारतीय रेलवे हादसों को रोकने के लिए अब इस तकनीक पर काम कर रही है। इस बाबत आज केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राजस्थान के माधवपुर में मीडिया को जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि कवच 4.O की तकनीक से तहत लोको पायलट अपनी कैब में ही 10 किलोमीटर दूर का सिग्नल देख सकता है। कहा कि अगर ट्रेन रेड सिग्नल के पास पहुंच रही है और ड्राइवर ध्यान नहीं दे रहा है, तो कवच अपने आप ब्रेक लगा देगा। कहा कि कवच को बारिश, पहाड़ी इलाकों, तटीय इलाकों के अनुरूप विकसित किया गया है। अगले 5-6 सालों में पूरा नेटवर्क कवच से कवर हो जाएगा। 


सवाई माधोपुर, राजस्थान में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "कवच 4.O की शुरुआत भारत में पहली बार सवाई माधोपुर से हुई है। इस क्षेत्र में कवच लगाने का काम पूरा हो चुका है, ये तो बस शुरुआत है, आने वाले सालों में 10 हजार लोकोमोटिव में कवच लगाने का काम किया जाएगा। 9 हजार किलोमीटर अतिरिक्त कवच का काम किया जाएगा।"


 

Tags - Driver train brakes National News National News Update National News live Country News